वैश्य समाज से आने वाले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को उनके सेक्टर-1 रेवाड़ी आगमन पर दिन को अग्रवाल वैश्य समाज की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बावल और कोसली कस्बे में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर चौक बनाने की मांग की गई जो अभी नहीं है जिससे उनके महाराजा अग्रसेन जी को पूरा सम्मान मिल सके इसके साथ ही रेवाड़ी से अग्रोहा धाम आने-जाने के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग भी की गई। रेवाड़ी जिले के कोसली और बावल कस्बे में अग्रवाल वैश्य समाज के हजारों लोग रहते है लेकिन दोनों जगह अभी तक महाराजा अग्रसेन जी के नाम से कोई चौक नहीं है जिससे अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों में निराशा है।
अग्रवाल वैश्य समाज रेवाड़ी की टीम ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से इसे बनवाने की मांग की है। अग्रवाल वैश्य समाज की दूसरी मांग के अनुसार रेवाड़ी से अग्रोहा आने-जाने के लिए भी कोई सीधा साधन रेवाड़ी से उपलब्ध नहीं है जिसमें यहां के अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों को वहां जाने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए रेवाड़ी से अग्रोहा धाम के लिए भी सीधी बस सेवा की मांग की गई है। रेवाड़ी जिला अध्यक्ष नवीन सिंघल, प्रदेश युवा प्रवक्ता नीतेश अग्रवाल, रेवाड़ी विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल, रेवाड़ी विधानसभा महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, रेवाड़ी विधानसभा महिला कार्यकारी उपाध्यक्ष दीपिका अग्रवाल और सदस्य केसरी नंदन अग्रवाल, अमित कुमार मित्तल, प्रियंका मित्तल आदि ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से मिलकर उनकी इस जायज मांग को पूरा करने का आग्रह किया है जिससे उनके महाराजा अग्रसेन जी को पूरा सम्मान मिल सके और समाज के लोगों को अपने अग्रोहा धाम आने-जाने में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उनकी इस जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें