ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- लोक मंच गोड्डा द्वारा रविवार शाम एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर देश के नामचीन साहित्यकार डॉ. रामदरश मिश्र एवं पथरगामा कॉलेज के सेवा निवृत प्राचार्य व सिद्ध शक्तिपीठ माता योगिनी मंदिर के प्रधान पुजारी एवं सेवायत आशुतोष सिंह उर्फ आशु बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय नेता जी नगर स्थित मदन निवास में आयोजित सभा में उपस्थित मंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी" ने स्व. आशु बाबा के जबकि युवा आलेख कार सुरजीत झा ने स्व. डॉ. मिश्र के जीवनवृत्त एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उक्त वक्ता द्वय के अलावा सभा में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, अभय जायसवाल, प्रो. डॉ. नूतन झा, अधिवक्ता उदय कांत शुक्ला, अखिल कुमार झा, अमरेंद्र सिंह, नितीश आनंद एवं ज्योति झा ने विभूति द्वय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।
Godda News: लोकमंच ने दी डॉ रामदरश मिश्रा एवं आशु बाबा को श्रद्धांजलि
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- लोक मंच गोड्डा द्वारा रविवार शाम एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर देश के नामचीन साहित्यकार डॉ. रामदरश मिश्र एवं पथरगामा कॉलेज के सेवा निवृत प्राचार्य व सिद्ध शक्तिपीठ माता योगिनी मंदिर के प्रधान पुजारी एवं सेवायत आशुतोष सिंह उर्फ आशु बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय नेता जी नगर स्थित मदन निवास में आयोजित सभा में उपस्थित मंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी" ने स्व. आशु बाबा के जबकि युवा आलेख कार सुरजीत झा ने स्व. डॉ. मिश्र के जीवनवृत्त एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उक्त वक्ता द्वय के अलावा सभा में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, अभय जायसवाल, प्रो. डॉ. नूतन झा, अधिवक्ता उदय कांत शुक्ला, अखिल कुमार झा, अमरेंद्र सिंह, नितीश आनंद एवं ज्योति झा ने विभूति द्वय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें