रेवाड़ी में पांच से सात नवंबर तक किशनलाल पब्लिक कॉलेज में होंगे जोनल यूथ फेस्टिवल। कॉलेज प्रबंधन ने पीसी कर विस्तार से जानकारी दी। आईजीयू मीरपुर के अंतर्गत रेवाड़ी के एल पी कॉलेज को मेजबानी का अवसर मिला।
रेवाड़ी में ज़ोनल यूथ फेस्टिवल के संदर्भ में शहर के के.एल.पी. कॉलेज में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया। यह महोत्सव 5 से 7 नवम्बर तक इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के तत्वावधान में केएलपी कॉलेज परिसर में संपन्न होगा। प्रैस कॉन्फ़्रेंस में रिपुदमन गुप्ता, प्रधान केएलपी प्रबंधकारिणी, प्रो. कविता गुप्ता, प्राचार्य डॉ बिंदु अरोड़ा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी डॉ ऋचा शर्मा, कॉर्डिनेटर पत्रकारिता एवं जनसंचार, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्राध्यापिकाएँ डॉ.ए. निवेदिता एवं सुश्री अंकिता नैनावत पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र-छात्राओं के साथ शामिल हुईं।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कविता गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय ने के.एल.पी. कॉलेज को इस वर्ष ज़ोनल स्तर के युवा उत्सव की मेजबानी का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि यह पहली बार है जब किसी कॉलेज को ज़ोनल स्तर पर युवा महोत्सव आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है। प्राचार्या ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा की जा रही निष्ठापूर्ण तैयारियाँ सराहनीय हैं। उन्होंने आगे कहा कि चुनौतियों का सामना करते हुए सभी के संयुक्त प्रयासों से इस आयोजन को एक भव्य सफलता के रूप में स्थापित किया जाएगा।
युवा उत्सव के विस्तृत विवरण देते हुए डॉ. बिंदु अरोडा, आयोजन सचिव, ने बताया कि इस महोत्सव में 21 कॉलेज भाग ले रहे हैं और 42 विभिन्न प्रतियोगिता श्रेणियों में छात्र-छात्राएँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय इंटर-ज़ोनल युवा उत्सव में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
कॉलेज के अध्यक्ष श्री रिपुदमन गुप्ता ने कॉलेज में चल रही तैयारियों पर संतोष और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संपूर्ण के.एल.पी. परिवार के लिए गौरव का विषय है तथा उन्होंने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कॉलेज को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी का अवसर दिया। कॉलेज के उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता, और कोषाध्यक्ष ऊषा रुस्तगी ने युवा महोत्सव में चल रही तैयारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
मीडिया से बातचीत करते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की समन्वयक डॉ. ऋचा शर्मा ने बताया कि कॉलेज युवा महोत्सव के लिए पूरी तरह से तैयार है। विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह है और वे अपनी-अपनी प्रतियोगिता श्रेणियों में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तत्पर हैं।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें