Bhagalpur News:सबकी साझी मेहनत और जनसमर्थन का परिणाम है बिहार का विकास: नीतिश कुमार


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के करहरिया ग्राम स्थित उच्च विद्यालय मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जदयू की ओर से एनडीए प्रत्याशी प्रो. ललित नारायण मंडल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। दूर-दूर के गांवों से महिलाएं, नौजवान, बुजुर्ग, किसान और व्यापारी वर्ग मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार ने पिछले डेढ़ दशक में जिस विकास यात्रा को देखा है, वह सबकी साझी मेहनत और जनसमर्थन का परिणाम है। हमने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग, हर समुदाय और हर पंचायत तक विकास की रोशनी पहुंचाई है। आज हर घर तक बिजली, सड़कों से जुड़ा हर गांव, स्कूल-कॉलेजों में बेटियों की बढ़ती संख्या और कानून व्यवस्था की मजबूती — ये सब बिहार के बदलते चेहरे के प्रमाण हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन काम नहीं करते। हमने कहा तो किया — महिलाओं को 50% आरक्षण दिया, पंचायतों में भागीदारी दी, छात्राओं को साइकिल और स्कॉलरशिप दी। यही असली सामाजिक न्याय है, जो सबको अवसर देता है, न कि किसी को सिर्फ भाषणों में रखता है।‌ आज मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि एनडीए प्रत्याशी प्रो. ललित नारायण मंडल को भारी मतों से विजयी बनाएं। ललित जी विकास की सोच रखते हैं, अनुभव रखते हैं, और सुल्तानगंज को आगे बढ़ाने का विज़न रखते हैं। आपके वोट से सुल्तानगंज में विकास का नया अध्याय लिखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसमूह से पूछा कि क्या आप ललित मंडल जी को जिताना चाहते हैं?जनसमुदाय की जोरदार ‘हाँ’ की गूंज से पूरा मैदान गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने तत्पश्चात जनता से पूछकर स्वयं प्रो. ललित मंडल को विजय का माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।‌इस अवसर पर मंच पर विधान पार्षद ललन सर्राफ, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, प्रो. ललित नारायण मंडल आदि मौजूद थे। साथ ही मंच से संबोधित करने वालों में सुड्डू साई, शाबाना दाऊद, संतोष पटेल, रोशन राय, विवेकानंद सिंह, विनय कुमार, सदानंद कुमार, सोनी कुमारी, राजकुमार गुड्डू महेश दास, बिभूति भूषण सिन्हा, मनीष कुमार सहित अनेक जदयू कार्यकर्ता एवं एनडीए घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें