इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए रेवाड़ी के लिए शुक्रवार का दिन गौरव से भरा रहा। जिले के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों को आईएमए हरियाणा (2026) के महत्वपूर्ण पदों पर बिना किसी विरोध के चुना गया है। इस चयन के बाद चिकित्सा जगत में खुशी की लहर है। आईएमए रेवाड़ी परिवार ने सभी चयनित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं है।
रेवाड़ी से डॉ. कविता यादव को संयुक्त सचिव, डॉ. पवन गोयल को सेंट्रल रिप्रेजेंटेटिव और डॉ. अशोक सैनी को ऑल्टरनेट सेंट्रल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर चुना गया है। इन तीनों डॉक्टरों के निर्विरोध चयन से आईएमए रेवाड़ी परिवार में उत्साह और गर्व का माहौल है।
आईएमए रेवाड़ी के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा, सचिव डॉ. मनीष तनेजा, आयोजन सचिव डॉ. कृतिका पांडे और कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे रेवाड़ी जिले के चिकित्सा समुदाय के लिए गर्व का विषय है।
डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि— “यह नियुक्तियां रेवाड़ी आईएमए की सक्रियता, एकता और सेवा भावना का परिणाम हैं। हमें विश्वास है कि हमारे साथी डॉक्टर हरियाणा स्तर पर चिकित्सा जगत के हित में नई ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे।”



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें