रेवाड़ी में रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। रेजांगला स्मारक पर हुई नमन सभा, सर्कुलर रोड पर निकला कलश यात्रा जुलूस।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा संचालित 13 अप्रैल को बिहार के छपरा से शुरू हुई रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा 18 प्रदेशों से होते हुए शनिवार को रेवाड़ी पहुंची। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व यात्रा के प्रदेश संयोजक रमेश राव पायलट के नेतृत्व में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। रेवाड़ी के धारूहेड़ा चुंगी स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर शहादत माटी कलश को सैकड़ो लोगों ने नमन किया।
इस अवसर पर रेवाड़ी जिले की युद्ध विरांगनाओं व युद्ध वेटरन परिवारों को महासभा की तरफ से सम्मानित किया गया। यात्रा संयोजक श्री पायलट ने रेजांगला सहित अहीरवाल की स्वर्णिम सैन्य परंपरा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया।यात्रा का उद्देश्य और भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक अभियान को निरन्तर जारी रखने का एलान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने किया। पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने आभार व्यक्त किया। समिति की तरफ से भी यात्री दल को रेजांगला स्मृति चिन्ह और रेजांगला शौर्य गाथा का साहित्य भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की महिला कार्यकारी अध्यक्ष साध्वी पुष्पा शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश यादव, प्रदेश मुख्य महासचिव बलवान फौजी, प्रदेश उपाध्यक्ष बीएस यादव, रेजांगला शौर्य समिति उपाध्यक्ष राव केहर सिंह एडवोकेट,यादव सभा रेवाड़ी अध्यक्ष रामवीर यादव, सूबेदार मनजीत सिंह, कैप्टन चंदगी राम, कैप्टन बीर सिंह, कप्तान बलबीर सिंह, कप्तान रामकुमार, कप्तान चंदन सिंह, कप्तान हरिओम, सूबे मेजर धर्म देव, सूबे मेजर सुखबीर, गजराज, वी पी शर्मा, विजय नारायण, कुंवर संजय सिंह बिष्ट, प्रताप यादव,जसवंत यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष टिंकू यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन यादव, सूबेदार ललित यादव, सूबेदार भूपेंद्र सिंह, बाबूलाल निमोठ,
श्रीमती सुरेश देवी, महेंद्र प्रधान, बहादुर सिंह थानेदार, रजनीश यादव एडवोकेट, कमल सिंह यादव रेंजर,लालाराम यादव, वीर सिंह मेघनवास, दिलीप शास्त्री, डॉक्टर आनंद यादव, सहित सैकड़ो लोग व रेजांगला शहीदों के परिवार उपस्थित थे। इस अवसर पर रेजांगला शहादत पर 'अहीर शौर्य' समारिका का विमोचन भी किया गया। समारोह के उपरांत स्थानीय पुलिस के मार्ग दर्शन में रेजांगला स्मारक से भव्य कलश यात्रा सैकड़ो बाइकों, गाड़ियों के साथ बीएमजी मॉल, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड चौक, अग्रसेन चौक होते हुए राव तुलाराम चौक पर अमर शहीद राव तुलाराम को नमन कर यात्रा को महेंद्रगढ़ की तरफ हरियाणा प्रवास के लिए रवाना किया गया।
Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें