ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर हॉकी इंडिया के निर्देश पर देश भर में जश्न मनाया गया। इसी कड़ी में हॉकी झारखंड के निर्देश पर गुरुवार को निर्धारित समय पर स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल ग्राउंड में महिला एवं पुरुष वर्ग में हॉकी इंडिया डायमंड जुबली कप का आयोजन हुआ।
निर्धारित आठ टीम के बीच हुए मुकाबले में पुरुष वर्ग के खिताब पर बेथेल रेड का जबकि महिला वर्ग के खिताब पर बेथेल येलो का कब्जा रहा। पुरुष वर्ग में बेथेल ग्रीन एवं महिला वर्ग में बेथेल रेड उपविजेता रहे। चंद्रकिशोर एवं साक्षी मरांडी को क्रमशः पुरुष एवं महिला वर्ग का बेस्ट प्लेयर चुना गया।
आयोजन का उद्घाटन तथा विजेता एवं उपविजेता टीम एवं खिलाड़ियों।के बीच पुरस्कार वितरण बतौर मुख्य अतिथि बेथेल मिशन स्कूल की प्राचार्या अन्ना मार्क ने किया।
इस अवसर पर हॉकी गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, संयुक्त सचिव अमरेंद्र सिंह बिट्टू एवं दया शंकर, एनआईएस कबड्डी कोच प्रियव्रत परमेश, बेथेल मिशन स्कूल के खेल शिक्षक शक्ति कुमार एवं अमित कुमार ठाकुर उपस्थित थे। आयोजन में चीफ रेफरी राहुल कुमार के अलावा रेफरी जीत सिंह, देव रतन, अर्पण राज एवं करण पंडित का सहयोग सराहनीय रहा।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें