Bhagalpur News:धूमधाम से मनाया गया एनटीपीसी कहलगाँव का 51वाँ स्थापना दिवस


ग्राम समाचार, भागलपुर। एनटीपीसी कहलगाँव में शुक्रवार को 51वाँ स्थापना दिवस बड़े उत्साह, गरिमा एवं औपचारिकता के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन प्रांगण में किया गया, जहाँ परियोजना प्रमुख रवीन्द्र पटेल द्वारा एनटीपीसी ध्वज का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत एनटीपीसी संगठन गीत का सामूहिक गायन हुआ तथा सीआईएसएफ के जवानों द्वारा आकर्षक एवं अनुशासित ध्वज सलामी प्रस्तुत की गई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन, ऊर्जा और देशभक्ति का प्रेरणादायी वातावरण सुस्पष्ट रूप से अनुभूत हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री पटेल ने कहा कि एनटीपीसी कहलगाँव राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा, संचालन उत्कृष्टता, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा संवर्द्धन तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस दिशा में अपनी अग्रणी भूमिका को निरंतर बनाए रखेगा। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नवाचार, दक्षता एवं समर्पण की भावना के साथ संगठन की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। स्थापना दिवस के अवसर पर वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक एवं भावपूर्ण गायन किया गया, जिससे समारोह का वातावरण और अधिक गरिमामय एवं प्रेरक बन गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख द्वारा अधिकारियों तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। स्थापना दिवस के उत्सवीय क्षणों के रूप में केक काटा गया तथा बैलून रिलीज़ कर उत्सव का उल्लास साझा किया गया। तत्पश्चात नई दिल्ली स्थित कॉरपोरेट केंद्र में आयोजित केंद्रीय स्थापना दिवस समारोह का ध्वजारोहण एवं अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड का संबोधन, सीधा प्रसारण के माध्यम से सामूहिक रूप से देखा गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण टाउनशिप एवं संयंत्र क्षेत्र को राष्ट्रीय रंगों की थीम के साथ आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे पूरे परिसर में उत्सव, गौरव और एकता की विशेष अनुभूति हुई। इसी क्रम में दीप्ति सरोवर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिसने पर्यावरण संरक्षण, हरित विकास एवं सतत भविष्य निर्माण के संकल्प को सशक्त रूप से पुनः स्थापित किया।

यह पहल एनटीपीसी कहलगाँव की पर्यावरणीय स्थिरता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति निरंतर निभाई जा रही प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रतीक है। इस अवसर पर मनोरंजन परिदा महाप्रबंधक संचालन एवं अनुरक्षण, के. एस. प्रशांत उप कमांडेंट सीआईएसएफ, अर्चना पटेल अध्यक्ष सृष्टि समाज, भास्कर गुप्ता अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, विविध यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, सृष्टि समाज के पदाधिकारी, कर्मचारीगण एवं सहयोगी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें