Rewari News :: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा के प्रांत अभ्यास वर्ग का आयोजन "जागो ग्राहक जागो"- डॉ आर बी यादव


शोषणमुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिए रेवाड़ी जिले के सात कार्यकर्ता हिसार में आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रफुल्लित मन से लौट आए हैं।


यह जानकारी देते हुए जिला संगठन मंत्री श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण 15 और 16 नवंबर 2025 को चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हरियाणा, हिसार के परिसर में आयोजित किया गया।


राष्ट्रीय अभ्यास आयाम सह प्रमुख दुर्गा प्रसाद सैनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीचंद एवं क्षेत्रीय मंत्री नवीन जैन जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए इस वर्ग में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के वरिष्ठ विषय विशेषज्ञों ने प्रदेश के 18 जिलों से पहुँचे सैकड़ों उत्साही कार्यकर्ताओं को संगठन की संरचना, संकल्पना, कार्य, लक्ष्यों एवं उद्देश्यों पर कार्य करने के बारे प्रशिक्षित किया गया ।


अभ्यास वर्ग का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन, ग्राहक गीत और सगठन मंत्र के साथ हुआ।इस अवसर पर ग्राहक पंचायत हरियाणा प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. आर.बी. यादव ने अभ्यास वर्ग की प्रस्तावना के बारे में बताया , इसके बाद बाद विभिन्न सत्रों के माध्यम से सभी विषयो के विशेषज्ञों ने ग्राहक पंचायत के सभी आयामों को रखा।


अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ सुरेंद्र पाल जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष में संघ के बारे में बताते हुए संघ के संकल्पों सामाजिक पंचपरिवर्तन एवं पूरे साल भर चलने वाले कार्यों के बारे में बताया एवं संगठन के कार्य करने हेतु कार्यकर्ता में क्या गुण होने चाहिए इस पर प्रकाश डाला।


डॉ. यादव ने विभिन्न जिलों से आए सभी कार्यकर्ताओं से जिले में करणीय कार्यों को बताते हुए सभी से आग्रह किया कि प्रशिक्षित होकर लौटने वाले कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में नए जोश, नई प्रेरणा एवं नई ऊर्जा के साथ समाज को शोषणमुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।


राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता शुल्क एवं अन्य आयोजनों में आय-व्यय के प्रति पारदर्शिता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय पारदर्शिता से ही संगठन और कार्यकर्ता दोनों की विश्वसनीयता बनी रहती है।


इस अभ्यास वर्ग में रेवाड़ी से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, हरियाणा के प्रांत अध्यक्ष डॉ आर बी यादव के साथ रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष श्री विपिन धींगरा, जिला संगठन मंत्री कृष्ण कुमार, जिला सहसचिव CA संदीप यादव, श्री बिहारी लाल, श्री दिनेश कुमार, श्री यश जी हिसार से प्रशिक्षण लेकर आए।



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें