रेवाड़ी की प्रतिभाशाली छात्रा मान्या भारद्वाज ने नीट परीक्षा 2025 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त कर प्रवेश पाया है। छात्रा की इस उपलब्धि से परिवार सहित इलाके में खुशी का माहौल है।
मान्या के उच्च रैंक के चलते श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में प्रवेश हुआ है। मान्या की इस उपलब्धि पर उनके पिता अधिवक्ता श्री हरीश कुमार शर्मा ने अपनी पुत्री की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मान्या का लक्ष्य सदैव से चिकित्सा क्षेत्र में सेवा करना रहा है। सतत प्रयास और परिवार के सहयोग ने उनके इस स्वप्न को साकार किया है साथ ही बड़े भाई हार्दिक भारद्वाज जो खुद रोहतक स्थित मेडिकल कॉलेज में MBBS के फाइनल ईयर में है और उसी से प्रेरित हो यह मुकाम हासिल कर पाई है । मान्या भारद्वाज की इस उपलब्धि ने उनके परिवार और समाज का गौरव बढ़ाया है जिसको लेकर समाज के लोगों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए समाज की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बताया। मान्या भारद्वाज के पिताजी मूल रूप से गाँव कांकर के रहने वाले हैं।

Congratulations
जवाब देंहटाएं