Rewari News :: केएलपी कॉलेज में आईजीयू मीरपुर के तीन दिवसीय आठवें जोनल यूथ फेस्टिवल का भव्य आगाज आज से हुआ


रेवाड़ी केएलपी कॉलेज में आईजीयू मीरपुर के आठवें जोनल यूथ फेस्टिवल का भव्य आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में 21 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पहली बार है कि यूनिवर्सिटी ने किसी कॉलेज को ये जिम्मेदारी सौंपी है। तीन दिन चलने वाला ये युवा महोत्सव बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में आरम्भ हुआ। 


युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में आई.जी.यू के कुलपति डॉ. असीम मिगलानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आई.जी.यू के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह एवं श्री निशांत यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसके पश्चात कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष श्री रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री संदीप खंडेलवाल, महासचिव श्री अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा रुस्तगी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।  


मुख्य अतिथि डॉ.असीम मिगलानी ने अपने संबोधन में कहा कि “विद्यार्थियों की आवश्यकताओं और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस बार हमने जोनल यूथ फेस्टिवल के आयोजन का निर्णय लिया है। हमारा उद्देश्य है कि इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के साथ-साथ नये अवसर प्राप्त हों। यह प्रयास विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा और आने वाले वर्षों में और अधिक अवसरों के द्वार खोलेगा।” प्रो. दिलबाग सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “विश्वविद्यालय इस आयोजन की सफलता के लिए कॉलेज को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। ऐसे युवा उत्सव विद्यार्थियों को बहुत-सी सकारात्मक और मूल्यवान सीखें प्रदान करते हैं।” 


कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रिपुदमन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आई.जी.यू. मीरपुर विश्वविद्यालय ने हमें इस भव्य आयोजन की मेजबानी का अवसर प्रदान किया है। 


के.एल.पी. कॉलेज में इस प्रकार का जोनल यूथ फेस्टिवल आयोजित होना न केवल हमारे संस्थान के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, बल्कि हमारे विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।” उन्होंने आगे कहा कि “ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और नये अवसरों की ओर अग्रसर होने का अवसर मिलता है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रबंध समिति के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “हम सभी के लिए यह एक अत्यंत सम्मान और गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की पूरी टीम विद्यार्थियों से लेकर अध्यापकों तक ने इस आयोजन की तैयारी में अत्यधिक धैर्य, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि यह आयोजन शानदार सफलता प्राप्त करेगा और के.एल.पी. कॉलेज के नाम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।”  युवा महोत्सव के पहले दिन कुल 23 कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ — जिनमें से 19 प्रतिस्पर्धात्मक और 4 गैर-प्रतिस्पर्धात्मक रहे। इन कार्यक्रमों का आयोजन 6 विभिन्न मंचों पर किया गया, जहाँ 21 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


स्टेज–1 पर क्रिएटिव कोरियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी टीमों ने अत्यंत प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतिभागियों ने “डर” जैसे मनोवैज्ञानिक विषयों से लेकर “महाभारत में श्रीकृष्ण के उपदेश” जैसे आध्यात्मिक प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की। इसके बाद फोक ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने लोकसंगीत की अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनियों ने पूरे परिसर को संगीत की लहरों से भर दिया और वातावरण उत्सवमय हो उठा। इसके साथ ही साफा बांधो और फैशन शो ने मंच पर नई ऊर्जा और रंग भर दिए। मंच का संचालन डॉ. अनुराधा दीपक, डॉ. ममता शर्मा, और डॉ. ऋचा शर्मा ने किया।


मंच संख्या 2 पर हरियाणवी लोकगीत, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री, हरियाणवी स्टैंडअप कॉमेडी जैसे रोचक कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और अभिनय कौशल से दर्शकों को खूब मनोरंजन प्रदान किया। लोकगीतों की मिठास और स्टैंडअप की चुटीली शैली ने माहौल को जीवंत बना दिया।


मंच संख्या 3 पर साहित्यिक कार्यक्रमों की श्रृंखला रही। इसमें जनरल क्विज, उर्दू कविता पाठ, संस्कृत श्लोक उच्चारण, और संस्कृत भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विविध भाषाओं और विषयों के माध्यम से प्रभावशाली अभिव्यक्ति दी। मंच का संचालन डॉ.गायत्री और डॉ. पुष्पा यादव ने किया।

मंच संख्या 4 संगीत और गायन को समर्पित रहा। यहाँ क्लासिकल वोकल सोलो, इंस्ट्रुमेंटल सोलो (परकशन एवं नॉन-परकशन), लाइट वोकल (इंडियन), पंजाबी कविता पाठ, और फोक सॉन्ग (रागिनी) जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रस्तुतियों में संगीत के प्रति विद्यार्थियों की गहरी समझ और अभ्यास स्पष्ट झलकता रहा।


मंच संख्या 5 पर क्ले मॉडलिंग और कार्टूनिंग की प्रतियोगिताएँ हुईं। प्रतिभागियों ने मिट्टी और रेखाओं के माध्यम से अपनी कल्पनाशक्ति को जीवंत रूप दिया। मंच का संचालन डॉ. मोनिका कुमारी, डॉ. दिव्या बत्रा, सुश्री करुणा, सुश्री लक्ष्मी, सुश्री प्राची ने किया।

मंच संख्या 7 पर कविता पाठ (हरियाणवी/हिंदी) का आयोजन किया गया। युवा कवियों ने अपनी कविताओं के ज़रिए समाज के विविध रंगों, भावनाओं और सच्चाइयों को बखूबी उकेरा। मंच संचालन डॉ.ए निवेदिता और डॉ.मंदीप शर्मा ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक रहा। प्रत्येक मंच पर सृजन, प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक एकता की झलक ने इस महोत्सव को यादगार बना दिया।

पूरे दिन कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक उल्लास और रचनात्मकता का वातावरण बना रहा। विभिन्न मंचों पर चल रही प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों में अभूतपूर्व जोश और सहभागिता देखने को मिली।


प्रथम दिवस का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ, जबकि दूसरे दिन की तैयारियाँ पूरे जोरों पर हैं। के.एल.पी. कॉलेज, रेवाड़ी का यह प्रयास निश्चित ही आई.जी.यू. मीरपुर विश्वविद्यालय के इतिहास में एक यादगार अध्याय के रूप में दर्ज होगा।

इस अवसर पर पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के प्रधान अशोक सोमानी,बृजलाल गोयल,एन. के गुप्ता प्रधान सतीश बीएड कॉलेज, आरडीएस कॉलेज के प्रधान मुकेश भट्टे वाले,मोहन लाल, अनिल रुस्तगी, अजय मित्तल, दुर्गा दत्त गोयल, विनयशील गोयल, दीपक यादव, दीपक अग्रवाल पालहवासिया, केएलपी कॉलेज के पूर्व प्रधान अनित गुप्ता, रमेश मित्तल, रतन लाल अग्रवाल, श्रीकृष्ण (डहिना वाले), प्रमिला भार्गव, सुनील ग्रोवर, हरि प्रकाश बंसल (DDPO), नवल किशोर व समाज के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें