हरियाणा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन पंचकूला के यवनिका गार्डन सेक्टर-5 में किया गया। इस स्थापना दिवस का शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष और माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।
हरियाणा थीम पर फोक फ्यूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीन राज्यों हरियाणा, वेस्ट बंगाल और मणिपुर ने अपनी दमदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के माध्यम से संजय शर्मा के सानिध्य में कोरियोग्राफ किया गया। जिसमें हरियाणा टीम के लीडर और तनिष्का आर्ट ग्रुप के निर्देशक संदीप यादव, अभिषेक सैनी, विजय, महादेव, मोहन, श्रुति, जतिन, निशा, विनय, मोनिका आदि ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।
माननीय राजपाल जी ने कहा कि समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली परंपरा और आतिथ्य के लिए प्रख्यात हरियाणा की प्रगति और उन्नति की यह यात्रा यूँ ही अविराम जारी रहे, यही कामना है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें