Rewari News :: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा के निवास पर पहुंचे शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल

हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने रेवाड़ी में एक संक्षिप्त और सौहार्दपूर्ण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा रेवाड़ी के जिला मीडिया प्रमुख जतिन अरनेजा के निवास पर एक अनौपचारिक 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में शिरकत की।


जतिन अरनेजा और उनके पूरे परिवार ने मंत्री जी का अत्यंत उत्साह और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अरनेजा परिवार ने मंत्री जी को फूलमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अपनी खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर रेवाड़ी से कई गणमान्य व्यक्ति, पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली और रेवाडी विधायक लक्षमण सिंह यादव शामिल रहे।


मंत्री विपुल गोयल ने अरनेजा और उनके परिवार द्वारा किए गए शानदार स्वागत पर अभिभूत होकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा यह आतिथ्य सत्कार ही हमारी पार्टी की संस्कृति है।भाजपा एक परिवार की तरह काम करती है, और आज श्री अरनेजा के निवास पर आकर यह भावना और मजबूत हुई है। मंत्री महोदय ने रेवाड़ी शहर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा रेवाड़ी के शहरी परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए ठोस योजनाएँ तैयार की जा रही हैं। मेजबान जतिन अरनेजा ने मंत्री जी के आगमन को अपने लिए गर्व का क्षण बताया और उनके साथ-साथ डॉ. वंदना पोपली, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और रेवाड़ी से आए सभी प्रमुख लोगों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरी भाजपा रेवाड़ी टीम का सम्मान है।उन्होंने अपनी पूरी टीम और परिवार की ओर से मंत्री जी का धन्यवाद किया तथा अरनेजा ने कहा कि यह मुलाकात न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच सौहार्द बढ़ाने वाली रही, बल्कि इसने रेवाड़ी शहर के विकास को लेकर सरकार के संकल्प को भी मजबूत किया। 


इस मौके पर बीजेपी रेवाड़ी के सभी पदाधिकारी व मुख्य रूप से जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल, कुलदीप चौहान उपाध्यक्ष धीरज यादव, प्रवीण शर्मा के साथ साथ गणमान्य लोग सुमन चौहान, जितेंद्र बाल्मीकि, जिला सचिव विनीता पीपल, गौरव शर्मा, , कृपा जैमिनी, नीतू चौधरी, अनु बहल, अमृत कला टिकनिया, कविता गुप्ता, सुनील ग्रोवर, प्रशांत भारद्वाज, सौरभ यादव , सुभाष बंसल, नरेश सरपंच, बीर सिंग छाबड़ी, श्याम चुग , राजेंद्र सिंघल, नेहा शर्मा , अनुकूल शर्मा, मनीष चराया, अमित तनेजा, नरेंद्र बत्रा, मनमोहन सपरा, पिंकी अरोड़ा, रमेश अरोड़ा, समीर कालरा, पप्पू , श्याम दुआ, सिंधी गुलाटी, मुकेश जी , नरेश अरनेजा, धर्मेंद्र खटाना, चरण खटाना, तिलक बत्रा, , सौरभ बत्रा, अनिल मखीजा, अनिल अरनेजा, नवीन अदलखा, सरदार हरभंस खुराना, प्रीतपाल निका, अशोक नरूला , अमरदीप बरेजा, सुरेन्द्र वशिष्ठ, बिल्लू चक्रवर्ती, मनमोहन सपरा, पुलकित अदलखा, सौरभ बत्रा, सावन सैनी, अजय यादव, उमेश कटारिया, जोगिंदर खटाना व टिंकू गेरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें