Rewari News :: किसानों की समस्याओं को लेकर इनेलो ने रेवाड़ी समेत प्रदेश भर में जोरदार प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा


प्रदेश भर में इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी ने जिला स्तर पर सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में इनेलो पार्टी जिला रेवाड़ी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ द्वारा आज सोमवार को नई अनाज मंडी के में एकत्रित होकर किसानों को ही रही परेशानियों का जायजा लिया और किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की। आज के प्रदर्शन में जिला प्रभारी के रूप में विशेष तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र प्रजापति व प्रदेश के एससी सेल प्रभारी वेद सिंह मुंडे पहुँचे ओर प्रदर्शन का नेतृत्व किया। 


इससे पहले जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने कार्यकारिणी के साथ आए हुए प्रभारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया ओर अनाज मंडी में अव्यवस्था का जायजा लिया और नारेबाजी के साथ जिला सचिवालय पहुँचकर सीटीएम के मार्फ़त महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन किया। जिला प्रभारी वेद मुंडे ने कहा प्रदेश के काफी जिलों में अत्यधिक बारिश व बाढ़ की वजह से जलभराव हुआ था जिसको लेकर किसानों में व इनेलो पार्टी ने मुख्यमंत्री को उनके खेतो से पानी निकलवाने की मांग की थी ताकि वो खरीफ की फसल बो सके। लेकिन आज तक सरकार ने इस मामले पर बिल्कुल ध्यान नही दिया इनेलो पार्टी ने मांग की है कि किसान को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मिले व जलभराव की वजह से आगामी फसल का भी मुआवजा मिले ताकि किसानों को भूखे मरने की नौबत न आए। जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में बाजरा अत्यधिक मात्रा में होता है लेकिन उस बाजरे को 1800-1900 रु के दामों में किसानों को बेचना पड़ रहा और लगभग भावन्तर की राशि भी किसानों को मिल नही रही जिसको मिली है उसको 250 रुपये प्रति क्विंटल नुकसान हो रहा है जिसके बारे में सरकार को कई बार चेताया लेकिन के कान पर जू नही रेंग रही और किसान लगातार बर्बादी के कगार पर जा रहा है अगर सरकार अब भी नही जागी तो इनेलो बड़ा कदम उठाने से भी परहेज नही करेगी।


प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता सम्पत राम ढहनवाल, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा, रेवाड़ी हलका प्रधान वरूण गांधी, बावल हल्का प्रधान सुमेर सिंह बनिपुर, कोसली हलका प्रधान कुलदीप यादव डहीना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन छिल्लर, मुकेश खातोदिया धारूहेड़ा, सतपाल यादव बिठवाना, बी डी यादव, एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर, ललित नेहरा टिकला, प्रदीप शर्मा बावल, कैप्टन विजय सिंह, विजय हवलदार बनिपुर, भोलाराम मीरसिंह मोहम्मदपुर, बल्ली महलावत बावल, एडवोकेट नितेश यादव, अभिषेक आहूजा, बन्टी दुआ, लक्ष्मण संतोषी, आशु गेरा, विजय मक्कड़, भतेरी देवी, सुनीता देवी, राधा देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी,राजेन्द्र सिंह आशियाकी, हितेश रंगा, कैलाश सैनी, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें