ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के विधायक सह महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज अपने जनसम्पर्क के दौरान वार्ड संख्या 34 के बड़ी मस्जिद गुमटी नं० 03, गोल टोला, हटिया चौक, लकड़ी गोला, छोटी मस्जिद, रहमतनगर, बड़ी इमामबाड़ा, भीखनपुर मुख्य रोड, टैंक लेन मदरसा रोड, गढ़ैया टोला, आनन्दबाग, काली स्थान, बढ़ई टोला, गुमटी नं० 12 एवं वार्ड संख्या 26 के तिलकामांझी खान पट्टी, सुरखीकल रोड, भगतलाल मिश्रा लेन, सुरखीकल काली मन्दिर, आनन्दीलाल लेन, मिश्रा टोला, तांती टोला शीतला मन्दिर, गणेश चौक, बड़ी खंजरपुर, नूरपुर एवं वार्ड संख्या 29 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का सघन दौरा किया। इस दौरान श्री शर्मा ने मतदाताओं से घर-घर जाकर आगामी 11 नवम्बर को ईवीएम के क्रमांक एक के हाथ छाप पर बटन दबाकर मतदान करने हेतु आग्रह किया। श्री शर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया कि मैं अपने विगत कार्यकाल के तरह भागलपुर का विकास एवं जनता की सेवा निरंतर करता रहूँगा। मैंने भागलपुर के सभी मुहल्लों में सड़क, नाला, पेयजल हेतु प्याउ, सामुदायिक भवन एवं डीप बोरिंग का निर्माण आपकी सुविधा के लिए करवाया है। भागलपुर में निर्वाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है तथा भागलपुर में कानून व्यवस्था को जनहित में बनाये रखने का प्रयास किया है। आपलोग मुझे एक बार पुनः मौका दें में विधान सभा में आपकी आवाज बन कर भागलपुर का सर्वांगीन विकास सुनिश्चित करवाउँगा। इस दौरे में उनके साथ पार्षद बीबी वलीमा, पार्षद उमेश मंडल, शम्स वकी खान, नियाज इब्राहिम, बड्डू खान, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, शमसाद रजा, मो० मेहताब, शब्बर हुसैन, आकीर अंसारी, गुड्डू पाण्डेय, वहाब हुसैन, अखतर कुरैशी, इम्तियाज, कुन्दन ठाकुर, साहिल शेख, अब्दुल्ला अंसारी, अशोक रजक, सन्नी कुमार, संजय कुमार तांती, रवि तांती, संतोष मंडल, रवि हरि, प्रिंस श्रीवास्तव, अभिमन्यु यादव, सरयुग तांती, बाबूलाल रजक, भोला तांती, मुन्ना सिंह, दीपक दत्ता, दमन सिंह, गोपाल कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें