Bhagalpur News:मुख्यमंत्री से ख़ानक़ाह पीर दमड़िया शाह ने की मुलाक़ात
ग्राम समाचार, भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दसवीं बार पद संभालने के अवसर पर ख़ानक़ाह पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन ने मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मुलाक़ात की और हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस दौरान उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिस प्रकार पिछले वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रभावी और परिणामकारी कदम उठाए गए, उसी तरह आने वाले वर्षों में भी राज्य को प्रगति और समृद्धि की दिशा में और आगे बढ़ाया जाएगा। मौलाना सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने नीतीश कुमार और उनके गठबंधन पर पूरा विश्वास जताया है, जिसके आधार पर उन्हें मज़बूत जनादेश प्राप्त हुआ है। हमें उम्मीद है कि आने वाले पाँच वर्षों में भी मुख्यमंत्री का सामाजिक न्याय, जन–हितैषी रुख़ और पारदर्शी शासन इसी तरह कायम रहेगा। साथ ही डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर मौलाना ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि जिस तरह जनता ने आपकी नेतृत्व क्षमता पर भरोसा बनाए रखा है, आप भी आगामी वर्षों में विशेष रूप से पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समाज के कल्याण पर विशेष ध्यान देते रहें। उन्होंने कहा कि जनता आज भी आपकी कार्यशैली, स्वच्छ राजनीति और सेवाभावपूर्ण रवैये पर पूर्ण विश्वास रखती है। इस मुलाक़ात के दौरान बिहार स्टेट सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अलहाज इरशादुल्लाह भी मौजूद थे, जिन्होंने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद संभालने पर बधाई दी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें