Bhagalpur News:महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का जनसंपर्क अभियान
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के विधायक सह महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को अपने चुनाव प्रचार के क्रम में वार्ड संख्या 42 के महेशपुर पासी टोला, राम मंडल लेन महेशपुर, महेशपुर काली स्थान, फकरुद्दीन लेन, कबीर आश्रम, शर्मा टोला, नारायण नगर शिक्षक कॉलोनी, महेशपुर महादलित टोला, बौंसी रोड स्वराज ट्रेक्टर शो रूम के पास, अलीगंज चौक, लीला तेली लेन, चेतु तेली लेन, त्रिलोकीधाम नया ठाकुरबाड़ी, मैनु साह लेन एवं वार्ड संख्या 39 के मोजाहिदपुर मस्जिद के पास, पाकिजा चौक, पश्चिम टोला मोजाहिदपुर, जरलाही, शहबाजनगर, कसाब टोला, गद्दी के पास, मौलानाचक, गनीचक (अलीनगर) इत्यादि मुहल्लों में घर-घर जाकर मतदाताओं से आगामी 11 नवम्बर को ईवीएम के बटन संख्या 01 के हाथ छाप पर मतदान करने हेतु अपील किया। दौरे के क्रम में श्री शर्मा को मतदाताओं का आपार समर्थन मिल रहा था। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि मैं लगातार 11 बर्षों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से भागलपुर के जनता की सेवा की है, लोगों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार तत्पर रहा हूँ। सभी मुहल्ले में सड़क, नाला एवं पेयजल की समस्या के निदान हेतु प्याय की व्यवस्था की है। आप मझे एक बार पुनः निर्वाचित कर विकसित और समस्या रहित भागलपुर के निर्माण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। मैं विधान सभा में आपकी आवाज बन कर भागलपुर के सर्वांगीन विकास करूँगा। इस अवसर पर उनके साथ शंभू यादव, आदित्य कुमार साह, गौतम शर्मा, उत्तम पासवान, अमृत स्वर्णकार, गौरी साह, डब्लू पाण्डेय, शशि पंडित, अमृत साह, मिन्टू कुरैशी, मो० वसीम, मो० शाहबुद्दीन, मो० शहंशाह, मो० शादाब, मो० चांद, मो० रहमत, रिजवान, फिरदौस सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें