Bhagalpur News:गोड्डा सांसद के कारण भागलपुर से नहीं उड़ रहा हवाई जहाज: अजीत शर्मा
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य से पलायन पूरी तरह रुकेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में नई फैक्ट्रियां खुलेंगी जिससे राज्य आत्मनिर्भर बनेगा। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर टिप्पणी करते हुए अजीत शर्मा ने कहा कि निशिकांत दुबे मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले हैं। लेकिन वे भागलपुर से चुनाव नहीं लड़ पाते, क्योंकि यहां की जनता उन्हें पसंद नहीं करती। उन्होंने कहा कि भागलपुर से हवाई जहाज नहीं उड़ पाने के पीछे निशिकांत दुबे की बड़ी भूमिका रही है। अजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि निशिकांत दुबे ने हमेशा भागलपुर के विकास कार्यों में अड़चनें डाली हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता सब कुछ देख रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी। अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ कहने के लिए है जबकि हकीकत यह है कि राज्य के लगभग हर क्षेत्र में शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। अजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार को इससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। जबकि शराब झारखंड और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से बिहार में आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में लागू शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा। क्योंकि इस कानून के कारण न तो अपराध रुका है और न ही समाज को इसका कोई लाभ हुआ है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें