Bhagalpur News:कहलगांव की जनता ने प्रवीण कुशवाहा को विजयी बनाने का बना लिया है मन: दीपिका पांडे
ग्राम समाचार, भागलपुर। 155 कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन तीनों प्रखंडों क्रमशः कहलगांव, सन्हौला, गोराडीह में किया गया। जिसमें सन्हौला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किया। जबकि कहलगांव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस के वरीय नेता मो सरवर खान ने और गोराडीह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सीपीआई के वरीय नेता रामदेव मंडल ने किया। तीनों कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर भारी संख्या महागठबंधन के नेता और कार्यकर्तागण उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कहलगांव की सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। इस बार के चुनाव में कहलगांव की जनता ने प्रवीण सिंह कुशवाहा को भारी मतों विजयी बनाने का मन बना लिया है। क्योंकि इस क्षेत्र में सदानंद बाबू का असली उतराधिकारी कोई है तो सिर्फ और सिर्फ प्रवीण सिंह कुशवाहा ही हैं। उसी तरह हमारे नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे सहित पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और वंचितों के अधिकार की आवाज बिहार में यात्रा कर उठाई है। उससे पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर चल रही है। निश्चित रूप से कहलगांव में ही नहीं भारी मतों से जीतेंगे बल्कि बिहार में भारी बहुमत से कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाएंगे।
आज के सभी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से कहलगांव में प्रखंड अध्यक्ष मो निसार, सचिन गुप्ता, मनोज झा, मो शाहनवाज, मिथिलेश कुमार , मो अब्दुल्ला, वीआईपी पार्टी के नेता रजनीश सहनी, अनिल तांती, राजद नेता सीटू यादव, रंजन यादव सन्हौला में प्रखंड अध्यक्ष मो मुश्ताक, महेंद्र कुशवाहा, मो जुनाब आलम, जितेन्द्र सिंह, मो कलीमउद्दीन मुखिया कृष्णा नंद सागर, नीरज रजक प्रकाश दास, गोराडीह में प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जिला परिषद पूर्व सदस्य आफताब आलम, मंजरूल हक अंसारी, अजित कुशवाहा, उदय कुशवाहा, सुमन सिंह, सियाराम दास सहित भारी संख्या में महागठबंधन के नेता एवं आम जनता उपस्थित रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें