Rewari News :: गौ रक्षक शहीद सोनू सरपंच चौक पर एक दीया बलिदानियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रेवाड़ी के गांव फीदेड़ी में दीपावली के अवसर पर एक दीपक बलिदानों के नाम अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक दीपक गो माता को बचाने वाले गौरक्षकों के नाम, एक दीपक भारत माता के अमर शहीदों के नाम और एक दीपक भगवान श्रीरामचंद्र के अयोध्या आगमन के उपलक्ष्य में प्रज्ज्वलित किया गया। 



कार्यक्रम का शुभारंभ सोनू सरपंच के पिता शीश राम यादव ने अपने बलिदानी पुत्र के नाम चौक पर दीपक प्रज्जवलित करके किया। सभी आगुन्तुक, गोभक्त और राष्ट्रभक्तों ने सामूहिक रूप से दीपक जलाए।


महामंडलेश्वर साध्वी पुष्पा शास्त्री ने गो माता पर भजन के माध्यम से कहा कि गो माता का पालन-पोषण भी अपनी संतानों की तरह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनू सरपंच ने अपने प्राण गो माता के लिए अर्पित किए जिनका पूरा भारत नमन कर रहा है। गो रक्षक देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच सम्मान समिति के संयोजक रविंद्र आशावादी ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर रेवाड़ी की सभी गोशालाओं और उपचार शालाओं में 26 से 28 अक्तूबर तक हवन, सत्संग, भजन और पौष्टिक आहार के साथ उत्सव मनाया जाएगा।



बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि अमर शहीदों और गोरक्षक सोनू सरपंच के बलिदान से हमें यह शिक्षा मिलती है कि भारत माता और गो माता के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। डाॅ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि महान पुरुषों के बलिदान से ही समाज की चेतना और संस्कृति जीवित रहती है। कार्यक्रम का मंच संचालन राजकुमार यादव विहीप ने किया।


इस अवसर पर बिरेंद्र यादव, नवीन यादव (सोनू सरपंच के बड़े भाई), अनंतपाल, दयाराम आर्य, सूबेदार हरि सिंह, रामजस, राजवीर, राजकुमार (चेयरमैन कतोपुरी), अमित (पूर्व पार्षद डीके यादव), चांद सिंह, ओमप्रकाश, रोशन लाल आर्य, इंद्रजीत यादव, जयराम यादव, कैप्टन धर्मवीर, जतिन यादव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें