रेवाड़ी में राजेश सैनी भाड़ावास गेट बाजार एसोसिएशन के के दूसरी बार प्रधान बनने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजेश सैनी ने भाडावास गेट बाजार के समस्त व्यापारी भाइयों का आभार जताया।
इस मौके पर उन्हें बधाई देने वाले को भीड़ लगी रही। मुख्य रूप से वार्ड नं 14 के भावी उम्मीदवार प्रथम अग्रवाल, चेयरमैन राजकुमार कतोपुरी, सैनी समाज प्रधान चेतराम सैनी, पार्षद सुरेश सैनी, पार्षद शैलेन्द्र सतिजा लड्डू, शम्मी प्रधान, नरसी प्रधान आदि मौजूद रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें