Rewari News :: JPS के मनोरंजक मेले में उमडी भीड, विधायक व जीएसटी डिप्टी कमीश्नर ने बच्चों की सराहना की, लक्की ड्रा में पहले विजेता ने जीती ईवी स्कूटी


रेवाड़ी में रंग-बिरंगी झालरों से सजा मैदान, विभिन्न व्यंजनों की महक, झूलों से गूँजता बच्चों का शोर और मेले में उमडी शहर की भीड। यह दृश्य था जैन पब्लिक स्कूल में आयोजित मनोरंजक मेले का। फन फिनीटी फन टिल इनफिनिटी यानि अनंत मनोरंजन के नाम से आयोजित वार्षिक मेले में विद्यार्थियों ने अपने व्यापारिक कौशल का परिचय दिया। 


विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से बीती शाम विद्यालय के मैदान में विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  जहाँ विद्यार्थियों ने गीत संगीत व नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई , वहीं विभिन्न व्यंजनों की स्टालों पर बिक्री करके अपने व्यापारिक कौशल का परिचय दिया। विशिष्ट अतिथि जीएसटी डिप्टी कमीश्नर प्रीति चौधरी ने झंडारोहण करके तथा रंग बिरंगे गुब्बारे छोडकर मेले का शुभारंभ किया। समापन अवसर पर  विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रबंधन समिति के प्रधान सीए मोहित जैन, उप प्रधान श्रीमती सीमा जैन, सचिव अमित जैन, सहसचिव व प्रबंधक प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, शासकीय निकाय सदस्य निपुण जैन, प्रद्युमन जैन, रविंद्र जैन तथा विजय जैन ने स्कूल बैंड की धुन पर अतिथियों का अभिनंदन किया। 


अतिथियों ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर बच्चों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवसर मिलने पर बच्चों का आत्मविश्वास एवं कार्य क्षमता का विकास होता है। उन्होंने मंच पर प्रस्तुति देने वाले विजेताओं के साथ, बैस्ट फूड स्टाल, बैस्ट गेम स्टाल, एनडीए में चयनित विद्यार्थियों देव व शुभम, मेले के लिए आकर्षक नाम सुझाने वाले विद्यार्थी को भी सम्मानित किया।


मेले में फूड स्टाल व गेम स्टाल के साथ विभिन्न झूले, बीचोबीच चलता फव्वारा, मेले में घूमते बच्चों की कामिक्स के पात्र मोटू पतलू आकर्षण का केंद्र रहे। शिक्षा के लिए जेपीएस, अंकुर व प्रोडिजी स्कूल में प्रवेश तथा केआर मंगलम विश्वविद्यालय के प्रति जागरूकता। फैंसी, कपडे, ज्वैलरी, साइकिल आदि की स्टाल पर भीड देखी गई।


शाम के समय उमडी भीड ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद के साथ झूलों का आनंद लिया। लक्की ड्रा के समय पांडाल खचाखच भर गया। विजेताओं को पहले पुरस्कार के रुप  इल्कट्रिक स्कूटी, दूसरा पुरस्कार दो 50-50 इंच की एलईडी,तीसरा पुरस्कार तीन हीरो साइकिल तथा 21 सांत्वना पुरस्कार के रूप में डिनर सैट दिए गए। प्रबंधन समिति के साथ प्रधानाचार्य सोनल छाबड़ा, उप प्रधानाचार्य विजय गुप्ता एवं अंकुर प्रभारी रेणुका जैन ने लक्की ड्रा के विजेताओं को सम्मानित किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें