रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की प्रमुख सामाजिक परियोजना रोटरी रसोई ने आज सेवा के 100 दिन पूरे कर लिए। जरूरतमंदों को प्रतिदिन सम्मानपूर्वक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई यह परियोजना अब पूरे जिले में समाज सेवा का एक आदर्श उदाहरण बन गई है। रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के सचिव अनुकूल शर्मा ने इस अवसर पर सभी सदस्यों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है कि रोटरी रसोई ने अपनी 100 दिन की सेवा बिना किसी रुकावट के पूरी कर ली है।
यह परियोजना न केवल रेवाड़ी में बल्कि पूरे रोटरी जिले के लिए एक प्रेरणा बन गई है। इस अवसर पर क्लब ने सभी सदस्यों, उनके परिवारों और शहरवासियों को रोटरी रसोई में आकर इस सेवा को देखने, समझने और इसका हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। क्लब अध्यक्ष नेहा शर्मा ने भी कहा कि हमारा उद्देश्य केवल भोजन उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की सम्मान और स्नेह के साथ सेवा करना है। आज की रसोई का प्रायोजन समाजसेवी सुभाष चुग ने किया। इस 100 दिवसीय यात्रा के दौरान, क्लब के सदस्यों की निस्वार्थ सेवा, स्थानीय समुदाय के सहयोग और ईश्वर की कृपा से, हज़ारों लोगों को गरमागरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। रोटरी रसोई परियोजना के अध्यक्ष डॉ. नवीन अदलखा ने कहा कि रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन का यह प्रयास दर्शाता है कि नेक इरादों और एकजुटता के साथ, कोई भी सेवा परियोजना समाज में स्थायी बदलाव ला सकती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह रसोई आने वाले वर्षों में भी इसी गुणवत्ता और रोटरी डिस्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेगी। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रविंदर गुगनानी, विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्यों और शहरवासियों का उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने इस परियोजना के लिए निरंतर सहयोग देने के लिए मीडियाकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरीश अरोड़ा, गीता अरोड़ा, सुचित्रा चांदना, रंजना भारद्वाज, रमेश धमीजा, चरणजीत बत्रा, सुभाष मंगला, दलीप सैनी, डॉ. दीपिका सचदेवा, ईश ढींगरा, बॉबी मुंजाल, प्रीति मुंजाल, मनोज शर्मा, राहुल जैन, रजत वर्मा, तमन्ना वर्मा, अनुराधा सैनी, सोनिया चक्रवर्ती, मनोज चक्रवर्ती, वेद प्रकाश कथूरिया, ज्योति अदलखा, भारती और रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें