ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला आयुष समिति के तत्वाधान में पथरगामा प्रखंड मुख्यालय के साप्ताहिक हाट स्थित नंदीश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में लगाए गए दो दिवसीय अस्टियोअर्थराइटिस एवं अन्य मस्कुलेस्केलेटल मुफ्त जांच स्वास्थ्य शिविर संपन्न हो गया। शिविर का संचालन डॉ संजीव कुमार और डॉ दीप्ती कुमारी, योग प्रशिक्षक चन्द्रगुप्त कुमार और सहयोगी नवीन कुमार के द्वारा किया गया। आज के शिविर में डाक्टरों द्वारा जिर्ण रोग के साथ साथ रक्त चाप, रक्त शर्करा का मुफ्त जांच कर आयुष पद्धति द्वारा इलाज किया गया। आज के शिविर में कुल 76 रोगियों की जांच की गई। वयोवृद्ध को खान पान, योगाभ्यास इत्यादि के बारे में बताया गया।
Pathargama News: दो दिवसीय मुफ्त मस्कुलेस्केलेटल स्वस्थ शिविर संपन्न
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला आयुष समिति के तत्वाधान में पथरगामा प्रखंड मुख्यालय के साप्ताहिक हाट स्थित नंदीश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में लगाए गए दो दिवसीय अस्टियोअर्थराइटिस एवं अन्य मस्कुलेस्केलेटल मुफ्त जांच स्वास्थ्य शिविर संपन्न हो गया। शिविर का संचालन डॉ संजीव कुमार और डॉ दीप्ती कुमारी, योग प्रशिक्षक चन्द्रगुप्त कुमार और सहयोगी नवीन कुमार के द्वारा किया गया। आज के शिविर में डाक्टरों द्वारा जिर्ण रोग के साथ साथ रक्त चाप, रक्त शर्करा का मुफ्त जांच कर आयुष पद्धति द्वारा इलाज किया गया। आज के शिविर में कुल 76 रोगियों की जांच की गई। वयोवृद्ध को खान पान, योगाभ्यास इत्यादि के बारे में बताया गया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें