Bhagalpur news:एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर शैलेन्द्र के पक्ष में जनसंपर्क अभियान
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर सिंह ने गुरुवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर शैलेन्द्र के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री सिंह ने अपने दौरे के क्रम में गौरीपुर, ध्रुवगंज एवं लत्ती चौक में स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर शैलेन्द्र को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि बिहार के विकास और स्थिरता के लिए एनडीए सरकार का गठन अत्यंत आवश्यक है। जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में उत्साहपूर्ण स्वागत किया।
रणधीर सिंह ने कहा कि बिहपुर की जनता विकास चाहती है और यह केवल एनडीए के नेतृत्व में संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और राज्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब बिहार को अगले चरण के विकास की ओर ले जाने के लिए एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर शैलेन्द्र को विजयी बनाना हर कार्यकर्ता और नागरिक का कर्तव्य है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें