Godd News: कुश्ती में पहलवानों ने दिखाए अपने दमखम



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में स्थानीय इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में आयोजित पंडित रणजीत झा मेमोरियल 8वीं जिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ जहां जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। वही प्रतियोगिता में पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैजनाथ उरांव के अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि लोकमान्य सचिव सर्वजीत झा एवं महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राध्यापिका तापसी विश्वास ने

क्रमशः स्वर्ण रजत एवं पदक प्रदान कर किया। इस अवसर पर हॉकी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू, जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, संयुक्त सचिव अमरेन्द्र सिंह "बिट्टू", सुभाष चंद्र दास आकाश कुमार, बृजेश कुमार मंडल, दयाशंकर, शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के 35 किलोग्राम भार स्पर्धा का कांस्य पदक ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के अभिषेक कुमार रजत, प्लस टू धपरा स्कूल के प्रीतम पासवान एवं स्वर्ण पदक प्लस टू धपरा स्कूल के मोहम्मद जिब्राइल ने अपने नाम किया।

50 किलोग्राम भार स्पर्धा में तीसरे स्थान पर प्लस टू धपरा के राजा कुमार और मोहम्मद अंसारी रहे दूसरे स्थान पर प्लस टू धपरा के चंद्रशेखर ने कब्जा जमाया जबकि पहले स्थान पर प्लस टू धपरा स्कूल के ही मो० साजिद रहे। 55 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्लस टू धपरा के राम रजक ने जीता। 57 किलोग्राम में प्लस टू धपरा के सुरेंद्र यादव एवं नीतीश कुमार ने क्रमशः स्वर्ण एवं रजत पदक अपने नाम किया। 61 किलोग्राम में स्वर्ण पदक पर प्लस टू धपरा के बमबम यादव का कब्जा रहा। 65 किलोग्राम का स्वर्ण प्लस टू धपरा के सिंटू रजक ने अपने नाम किया। 70 किलोग्राम का स्वर्ण प्लस टू धपरा के ही राहुल कुमार के खाते में गया। 74 किलोग्राम भार स्पर्धा का स्वर्ण वीर कुंवर सिंह कॉलेज के आयुष कुमार ने जीता। 86 किलोग्राम में राहुल कुमार विजेता रहे। 93 किलोग्राम भार का स्वर्ण सेंटर आफ एक्सीलेंस के पीयूष कुमार शाह के नाम रहा जबकि 97 किलोग्राम भर का स्वर्ण वीर कुंवर सिंह कॉलेज के जीत सिंह ने जीता। प्रतियोगिता के सफल संचालन में रेफरी राहुल कुमार, रोशन कुमार शाह, पीयूष कुमार शाह एवं जीत सिंह का योगदान सराहनीय रहा। धन्यवाद ज्ञापन जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष सिंह ने किया।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें