एक नई पहल के तहत ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 9 अक्टूबर को सरकारी गर्ल्स कॉलेज में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली मुख्य अतिथि एवं मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में शामिल होंगी। क्लब की अध्यक्ष नेहा शर्मा ने बताया कि जिला रोटरी टीम छात्राओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए काउंसलिंग करेगी। डॉ. सविता चोपड़ा, जो जिला ब्रेस्ट कैंसर कार्यक्रम की चेयरपर्सन हैं, दो अन्य वक्ताओं के साथ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मैमोग्राफी बस भी कार्यक्रम में आएगी जो 30 महिलाओं की निःशुल्क स्क्रीनिंग करेगी।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नवीन अदलखा ने बताया कि यह पिछले दो महीनों में क्लब द्वारा आयोजित दूसरा कार्यक्रम है और भविष्य में भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। क्लब के सचिव अनुकूल शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब रेवाड़ी ने पिछले तीन महीनों में जिला 3011 के 140 क्लबों में से सर्वाधिक रक्तदान इकाइयाँ एकत्र करने में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि क्लब ने अब तक 6 रक्तदान शिविर आयोजित कर 1300 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें