Bhagalpur news:9 सूत्री मांगों को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का आमरण अनशन 8 अक्टूबर से
ग्राम समाचार, भागलपुर। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के अध्यक्ष राणा कुमार झा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को 9 सूत्री मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राणा कुमार झा ने कहा कि जिले के सैकड़ो शिक्षक वेतन भुगतान के लिए लगातार प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। लेकिन बिना पैसा दिए किसी भी शिक्षक का वेतन भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है। कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के अध्यक्ष राणा कुमार झा द्वारा अपने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में 8 अक्टूबर से आमरण अनशन की घोषणा की गई है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रधान सचिव मुकेश आनंद, आनंद कुमार सिंह, संजय सिंह, प्रभाष कुमार, शैलेंद्र कुमार और श्याम यादव शामिल थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें