ग्राम समाचार, गोड्डा। देवघर जिले के सरवा थाना क्षेत्र में रविवार को 3 से 4 बजे के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सरकारी शिक्षक व संथाली साहित्य के गहरे जानकार मंचन हांसदा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मंचन हांसदा अपने दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से मधुपुर स्कूल बच्चों को छोड़ने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें देवघर सीएससी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन रांची ले जाने के दौरान ही रास्ते में मंचन हांसदा ने दम तोड़ दिया। हादसे में मंचन हांसदा के दोनों बच्चे बेटी तारामुखी हांसदा और बेटा प्रतिमा हांसदा भी घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है।
मंचन हांसदा, गोड्डा जिला के पथरगामा प्रखंड के कोमरसी गांव के रहने वाले थे। वह मैथानी सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और साथ ही संथाली साहित्य, संस्कृति और समाज के उत्थान में निरंतर योगदान दे रहे थे वे न केवल एक लोकप्रिय शिक्षक थे, बल्कि संथाली सांस्कृतिक आयोजनों और मेलों जैसे सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, बजल सोरेन और तिलका मांझी मेलों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। उनका आगमन लोगों के बीच एक उम्मीद के रूप में देखा जाता था, क्योंकि वे हमेशा संथाली समाज में शिक्षा और साहित्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करते थे।
उनके निधन से आदिवासी समाज, संथाली साहित्यकारों और शिक्षकों के बीच गहरा शोक व्याप्त है। लोगों का कहना है कि मंचन हांसदा जैसे समाजसेवी शिक्षक की कमी संथाली समाज में लंबे समय तक महसूस की जाएगी, और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें