रेवाड़ी में यंग मैन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने संस्था के ऑटो मार्किट स्थित कार्यालय में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता संग्राम के तो महानायक थे ही साथ ही उन्होंने अपनी दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व से देश की 565 छोटी-बड़ी रियासतों को नए भारतवर्ष में शामिल करके एक अखंड भारत के पुरोधा बने। वे अपनी अटूट और बेजोड़ विचारधारा के कारण लौह पुरुष कहलाए। देश की आजादी और आजादी के बाद के नव भारत के निर्माण में उनका योगदान विस्मरणीय रहेगा। साथ ही अमित स्वामी एवं साथियों ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी को उनके निर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह ही इंदिरा गांधी भी अपने अडिग विचारों, कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण देश की आयरन लेडी कहलायी और देश के निर्माण और उन्नति में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राणो को भी न्योछावर कर दिया। राष्ट्र सदैव लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी का कृतज्ञ रहेगा।
इस अवसर पर हरचंद जांगड़ा, ईश्वर पहलवान, सोनू यादव, महेन्द्र पहलवान, पारस चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, ललित गुप्ता, मयंक, रोहित कुमार, मनीष यादव, महाबीर यादव, राजेन्द्र सैनी, सचिन, सुरेश शर्मा, मनीष गुप्ता, श्रीभगवान अत्री आदि उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें