रेवाड़ी में आज नारनौल रोड़ पर स्थित वृन्दावन डेंटल क्लिनिक में निशुल्क डेंटल कैंप लगाया गया। जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों ने अपने दांतो की जांच कराई।
एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कैंप में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव के सुपुत्र निशांत यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्केटिंग कमेटी के उप प्रधान दीपक मंगला ने की। राहुल बंजारा इस कैंप के मुख्य आयोजक थे और सहयोगी के रूप में पवन कुमार ने पूरा साथ दिया।
इस अवसर पर रिंकू, जय राम कृष्ण पंडित, वार्ड नंबर 24 के पार्षद नीरज, संजय चौहान, जयराम, स्वीट्स के ऑनर हरिराम सैनी, सुरेंद्र शर्मा पप्पु हलवाई, मोनिका फोगाट, रचना दुआ, सोनाक्षी खुराना आदि शामिल हुए और अच्छी भूमिका निभाई।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें