ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा - पथरगामा मुख्य सड़क पर खैरबनी मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार और बाईक घायल हो गया। दोनों घायलों पथरगामा निवासी प्रेम कुमार और छात्र सचिन कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डाॅ प्रभाकर कुमार ने प्राथमिक इलाज किया। बाईक सवार प्रेम कुमार को सर, हाथ, पैर में गम्भीर चोट है। वहीं साईकिल सवार छात्र को भी पैर में चोट है। जानकारी के अनुसार बाईक सवार गांधीग्राम से पथरगामा की ओर आ रहा था। खैरबनी स्कूल मोड़ के पहले मोटरसाइकिल के आगे चल रहे साइकिल सवार छात्र ने बिना किसी संकेत के अचानक खैर बनी स्कूल की तरफ मुड़ गया जिसके चलते पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे ठोकर मार दी। बाईक चालक प्रेम कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ प्रभाकर कुमार ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में जांचोपरांत डॉक्टर ने पाया कि प्रेम कुमार का एक पांव और एक हाथ की हड्डी टूट गई है। वहां पर सर में आई चोट के जांच के लिए सीटी स्कैन भी कराया गया। फिलहाल प्रेम कुमार डॉक्टर के निगरानी में खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
Pathargama News: खैरबनी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल और साइकिल सवार घायल
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा - पथरगामा मुख्य सड़क पर खैरबनी मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार और बाईक घायल हो गया। दोनों घायलों पथरगामा निवासी प्रेम कुमार और छात्र सचिन कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डाॅ प्रभाकर कुमार ने प्राथमिक इलाज किया। बाईक सवार प्रेम कुमार को सर, हाथ, पैर में गम्भीर चोट है। वहीं साईकिल सवार छात्र को भी पैर में चोट है। जानकारी के अनुसार बाईक सवार गांधीग्राम से पथरगामा की ओर आ रहा था। खैरबनी स्कूल मोड़ के पहले मोटरसाइकिल के आगे चल रहे साइकिल सवार छात्र ने बिना किसी संकेत के अचानक खैर बनी स्कूल की तरफ मुड़ गया जिसके चलते पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे ठोकर मार दी। बाईक चालक प्रेम कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ प्रभाकर कुमार ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में जांचोपरांत डॉक्टर ने पाया कि प्रेम कुमार का एक पांव और एक हाथ की हड्डी टूट गई है। वहां पर सर में आई चोट के जांच के लिए सीटी स्कैन भी कराया गया। फिलहाल प्रेम कुमार डॉक्टर के निगरानी में खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें