Pathargama News: पथरगामा में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त

 


ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अशोक प्रियदर्शी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा पथरगामा थाना में पत्रकारों को बताया गया कि बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार के द्वारा चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुंदर नदी के पास सामने से आ रही एक सफेद रंग का ग्रैंड एक्स सूमो वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन के चालक के द्वारा कुछ दूर आगे ही गाड़ी को रोककर ड्राइवर और उसमें सवार एक व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

वाहन जांच के क्रम में वाहन संख्या पी.बी.02 बी.जी. 9494 में कल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदा हुआ पाया गया। बताया गया कि रॉयल गोल्ड कप एक्स्ट्रा स्मूथ व्हिस्की लिखा हुआ 180 एम एल का कुल 10 कार्टून में 480 पाउच, रॉयल स्टैग लिखा हुआ 375 एम एल का कुल 7 कार्टून में 168 बोतल जिसमें से 6 बोतल टूटा हुआ तथा तीन कार्टून में इंपीरियल ब्लू लिखा हुआ 375 एम एल का कुल 72 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक योगेश प्रसाद यादव, सहायक अवर निरीक्षक ज्योति तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार एवं हवलदार परमेश्वर प्रसाद और आरक्षी 100 विजय कुमार शामिल थे। मौके पर पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी मौजूद थे।

अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें