हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश अध्यक्ष रेवाड़ी निवासी राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सभा के मुख्य संरक्षक कँवर आर पी सिंह (से नि) आई ए एस को प्रेषित कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया की 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नई टीम को सेवा का अवसर देने के लिए वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर अपना इस्तीफा दिया है। अपने कार्यकाल में लोकशाही की चेतना और मिशन परिसीमन 2026 के लिए प्रदेश भर में सभा द्वारा प्रभावी ढंग से जो निरंतर अभियान चला, उसके परिणाम भी सामने आए।
सड़क से सदन तक समाज के जागरूक और जुझारू नर नारियों के संघर्ष ने 25 साल बाद हरियाणा मंत्रिमंडल में समाज का कैबिनेट मंत्री बनवाया। विश्विद्यालय में कुलपति, रजिस्ट्रार, महाधिवक्ता, राज्य कर्मचारी चयन आयोग सदस्य, सूचना आयुक्त जैसे पदों पर समाज के प्रतिभाशाली विराजमान हुए। बिना पर्ची बिना खर्ची के वर्तमान शासन काल में अपेक्षित नौकरियां समाज के पात्र उम्मीदवारों को प्राप्त हुई। एक साथ समाज के तीन प्रतिभावान न्यायिक अधिकारियों को हाई कोर्ट जज बनते देखा। प्रदेश भर में दर्जन से भी अधिक महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना समाज की स्थानीय इकाईयों द्वारा करवाई गई। अपने कार्यकाल की सफलता के लिए संरक्षक मंडल, कार्यकारिणी सदस्यों, विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक, लोकसभा विधानसभा कोऑर्डिनेटर और दानवीर सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने नई टीम को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें