रेवाड़ी में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विवेकानंद स्कूल कुंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया अंडर 14 व अंडर 17 बालीका वर्ग की वॉलीबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वह अंडर 17 वॉलीबॉल बॉयज टीम ने सामूहिक खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथलीट में भी स्कूल के छात्र जतिन कक्षा 12वीं, हर्षित कक्षा 12वीं, गौतम कक्षा ग्यारहवीं, याशिका कक्षा सातवीं, ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में क्रमश प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त किया।
चेस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र विदित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व फुटबॉल में मयंक कक्षा 12वीं ,क्रिकेट में गर्वित कक्षा ग्यारहवीं, सिद्धार्थ कक्षा सातवीं U-14 वॉलीबॉल में मयंक कक्षा सातवीं, कबड्डी बालिका 17-वर्ग में अंशु, अलका वह अंशिका, 14 -वर्ग में प्राची व रिया का जिला स्तर पर चयन हुआ। विद्यालय के प्राचार्य विवेक यादव व डायरेक्टर राजेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को वह उनके कोच को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है कि उन्होंने अपनी जीत का परचम जिले तक लहराया है आगे भी उन्होंने खिलाड़ियों को जिले में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें