Rewari News :: रेवाड़ी की रोटरी रसोई में रोहतक की सर्जन डॉ. शशि चौधरी का जन्मदिन मनाकर रसोई का 40वाँ दिन यादगार बनाया



रेवाड़ी की रोटरी रसोई ने रोहतक के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. शशि चौधरी का जन्मदिन मनाकर अपना 40वां दिन यादगार बना दिया। गौरतलब है कि डॉ. आर.के. चौधरी रोहतक के एक अनुभवी और प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं और रोटरी क्लब ऑफ रोहतक के सदस्य हैं तथा अब रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 में जिला प्रशासन के रूप में कार्यरत हैं। रोटरी रसोई के संरक्षक डॉ. नवीन अदलखा ने कहा कि यह रसोई के लिए एक यादगार दिन था जब डिस्ट्रिक्ट 3011 के वरिष्ठ सदस्य अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने रसोई में आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉ. आर.के. चौधरी के साथ जिले की विभिन्न समितियों में काम किया है और उनके सानिध्य में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। क्लब की अध्यक्ष नेहा शर्मा ने डॉक्टर दंपत्ति का अभिनंदन किया और रसोई में आने के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. चौधरी ने भविष्य में रसोई के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डॉक्टर दम्पति को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य अनिल यादव कैप्टन प्रॉपर्टीज वाले के पुत्र नवीन यादव का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर अनिल यादव के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। 



नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन सुचित्रा चांदना, रमेश धमीजा, बी.एस. गुलाटी, वेद प्रकाश कथूरिया, दलीप सैनी, चरणजीत बत्रा, रजत वर्मा और अमेरिका से डॉ. नवीन अदलखा के मित्र जितेंद्र धमीजा भोजन परोसने के लिए उपस्थित थे। डॉ. नवीन अदलखा ने कहा कि उन्हें समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है और वे प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह डिस्ट्रिक्ट 3011 की छठी रसोई है और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रवि गुगनानी की अध्यक्षता वाली समितियों द्वारा बनाई गई नीतियों के तहत यह रसोई संचालित की जा रही है। उन्होंने इस नेक कार्य में सहयोग के लिए डॉ. रवि गुगनानी का भी आभार व्यक्त किया। 



उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, सालगिरह और पुण्यतिथि को अपने परिवार के साथ रसोई पर मनाकर इस दिन को यादगार बना सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि 17 अगस्त को रोटरी रसोई में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए रोटरी ब्लड बैंक गुड़गांव से एक वातानुकूलित बस आएगी, जो रेवाड़ी में पहली बार आ रही है। जो भी व्यक्ति रक्तदान करना चाहता है, वह रोटरी रसोई में अपना नाम पहले से पंजीकृत करा सकता है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें