Bhagalpur News:जेपी सेनानी, पूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिवारों को किया जाएगा सम्मानित: अर्जित चौबे
ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधान सभा डॉ अर्जित शाश्वत चौबे ने बुधवार को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घर घर तिरंगा कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया गया है। भागलपुर में मिशन वन्देमातरम के द्वारा विशाल विश्व गुरु भारत दौड़ - रन फॉर भारत का आयोजन स्थानीय जय प्रकाश मैदान (सैंडिस कंपाउंड) से 14 अगस्त को आजादी के 79वें वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शाम 4 बजे से आयोजित है। अर्जित चौबे के संरक्षण में भागलपुर के स्कूल कॉलेज एवं विभिन्न कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए एक साथ तिरंगा लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में जन जागरुकता हेतु दौड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जे पी सेनानी, पूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिवारों को भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता चंदन ठाकुर ने बताया कि भागलपुर के सभी शैक्षणिक संस्था से संपर्क किया गया है ताकि दौड़ में सभी विद्यार्थी सम्मिलित होकर भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें