रेवाड़ी के भाड़ावास गेट स्थित सुभाष चंद्र बोस पार्क में पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था की गई। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने कहा है कि गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते है। ऐसे में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना एक पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर समाजसेवी ईश्वरी प्रसाद, शालू, पायल, खुशी, मनीष, विवेक दर्शना, शांति आदि मौजूद रहे।
संस्था के निदेशक अभिषेक सैनी ने बताया है कि संस्था की ओर से पार्क में कई जगह मिट्टी के पत्रों में पानी व दाने की व्यवस्था की गई है।और आम नागरिकों से अपील की है कि पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए छतों पर पानी के बर्तन रखें और हो सके तो छतों पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करें जिससे गर्मियों में थोड़ी बहुत राहत मिल सके।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें