Rewari News :: टीपी स्कीम में प्रतिष्ठापित हुए धातु के गणपति, 311 कलश से निकाली कलश यात्रा, भंडारा भी आयोजित किया



रेवाड़ी नगर की प्रमुख कालोनी टीपी स्कीम 9 में आठवें श्री गणेशोत्सव की शुरूआत गणपति पूजन व कलश यात्रा से हुई। श्रद्धालुओं ने जहाँ ढोल की धुन पर नाचते गाते काम्पलेक्स परिसर के निकट स्थित भव्य पांडाल में धातु की प्रतिमा स्थापित की गई, वहीं कलश यात्रा मे 311 महिलाओं ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया। कलश यात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।



समिति के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गौतम नगर स्थित श्री विश्वनाथ शिव मंदिर में समिति संरक्षक सतीश अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल व अनिल सैनी ने सपत्नीक कलश पूजन व गणपति पूजन का मांगलिक विधान संपन्न किया। अशोक गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर गणपति शोभायात्रा व कलश यात्रा की शुरूआत की। बैंडबाजे की धुन नाचते गाते श्रद्धालुओं का हुजूम कार्यक्रम स्थल पहुंचा। समिति की जल प्रदूषण रोकने के लिए प्रतिमा विसर्जन न करके मंदिर में पुनः स्थापित करने की पहल को सराहा गया।



समिति प्रधान विनय मलिक के मार्गदर्शन में समिति पदाधिकारियों और सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। महिला समिति प्रधान के मार्गदर्शन में निकली कलशयात्रा में टीपी स्कीम के अतिरिक्त सज्जन कालोनी, गौतम नगर व सुभाष नगर की 311से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा के समापन पर विशाल भंडारे आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें