Godda News: स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक संध्या हेतु ऑडिशन 11 को



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-    स्वतंत्रता दिवस की शाम साढ़े छः बजे से भतडीहा स्थित नगर भवन में प्रस्तावित रंगारंग सांस्कृतिक संध्या हेतु श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के चयन को लेकर एक दिवसीय ऑडिशन का आयोजन सोमवार 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक स्थानीय गोढ़ी विवाह भवन में किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्य सह जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि ऑडिशन में विद्यालय, संस्थान अथवा स्वतंत्र प्रतिभागियों को एकल गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य इन तीन विधाओं से अधिकतम तीन गरिमामयी प्रस्तुतियों के साथ ऑडिशन में प्रतिभागिता की अनुमति रहेगी। इन प्रस्तुतियों का नौ सदस्यीय चयन समिति द्वारा सूक्ष्म अवलोकन के पश्चात सांस्कृतिक संध्या के लिए श्रेष्ठतम प्रस्तुतियों का चयन किया जाएगा। सामूहिक प्रस्तुति के लिए प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम 12 होगी।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें