रेवाड़ी से वरिष्ठ भाजपा नेता अजय पटौदा को कॉपरेटिव बैंक का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर खुशी का माहौल। अजय पटौदा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार जताया।
रेवाड़ी से वरिष्ठ भाजपा नेता अजय पटौदा को सहकारी समिति का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। वहीं चेयरमैन अजय पाटोदा के कार्यालय पर बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। रेवाड़ी से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खास समर्थक को कॉपरेटिव बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर इलाके के लोगों में खुशी है।
अजय पटौदा ने अपनी इस नियुक्ति पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार जताया है। अजय पटौदा ने कहा कि राव इंद्रजीत ने एक छोटे से कार्यकर्ता को पद देकर आशीर्वाद दिया है उसके लिए वे तहदिल से आभारी हैं। उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करेंगे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें