रेवाड़ी नगर की प्रमुख कालोनी टीपी स्कीम 9 में गणेशोत्सव के मौके पर भक्ति संगीत की धुन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। एक तरफ जहाँ *मेरे घर में पधारो गणपति जी* गाकर उन्हें निमंत्रण दिया गया, वहीं हनुमानजी जी ने *बजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आए हैं* गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समिति के मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम संचालक गोपाल शर्मा ने बताया कि टीपी स्कीम कांप्लेक्स कार्यक्रम की शुरूआत पार्षद सुरेश शर्मा ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके की। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं से उत्सव को सफल बनाने की अपील की।
श्रीगणेश व हनुमानजी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके बाद बही भक्ति संगीत की बयार से दर्शक सराबोर हो गए।' आयो अंजनी माँ को लाल, 'छोटो सो वानर हठ कर गय्यो, सवामणी का लाडू चट कर गयो', 'दमक दम बाजै डमरु, 'प्रभु जानते हैं बात घट-घट की, बजाय जा तू प्यारे हनुमान चुटकी' आदि गीतों पर कलाकारों संग श्रद्धालुओं ने जमकर लुफ्त उठाया।
श्रद्धालुओं से गणपति बप्पा से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी पूछी गई। समिति संरक्षक सतीश अग्रवाल, प्रधान विनय मलिक ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें