Rewari News :: आयुष्मान पैनल अस्पतालों द्वारा बैठक कर 7 अगस्त से सेवाएं वापस लेने की चेतावनी दी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रेवाड़ी इकाई द्वारा पुष्पांजलि अस्पताल में आयुष्मान पैनल अस्पतालों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें आईएमए अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. विभोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार सहित अनेक वरिष्ठ डॉक्टरों व अस्पताल प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रेवाड़ी जिले के सभी पैनल अस्पताल राज्य IMA द्वारा लिए गए निर्णय का पूर्ण समर्थन करेंगे।



राज्य IMA द्वारा आहूत बैठक में यह मुद्दा उठाया गया है कि आयुष्मान भारत योजना, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी पहल है, हरियाणा में प्रशासनिक उपेक्षा के कारण गंभीर संकट से जूझ रही है। भुगतान में 4–5 माह की देरी, अनियमित भुगतान, अनावश्यक कटौती, जटिल पोर्टल प्रणाली और NABH प्रोत्साहन राशि में कटौती जैसे अनेक मुद्दे लंबे समय से लंबित हैं।



यदि 15 जुलाई 2025 तक के सभी बकाया भुगतान एवं आश्वासन पूरे नहीं होते, तो राज्य भर के आयुष्मान पैनल अस्पताल 7 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि से सेवाएं स्थगित करने को विवश होंगे। जनहित में लिए गए इस निर्णय की समस्त जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी जो इस योजना को सुचारु रूप से संचालित करने में विफल रही है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें