Rewari News :: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा एवं रेवाड़ी से सेवानिवृत अध्यापिकाओं की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन

रेवाड़ी में शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा में कार्यरत संस्कृत अध्यापिका श्रीमती उषा शर्मा शास्त्री राज्य पुरस्कार सम्मानित अपनी 38 वर्ष व पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की संस्कृत अध्यापिका सुदेश शास्त्री 27 वर्ष की सेवा पूरी कर बुधवार को सेवानिवृत्त हो गई। दोनों अध्यापिका ने अपने सेवाकाल के दौरान निष्ठा, समर्पण, ईमानदारी, जिम्मेदारी से कार्य करते हुए संस्कृत भाषा के प्रति समर्पित रही है।



सेवानिवृत्त के इस अवसर पर श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती सुदेश शास्त्री व नव पदोन्नत श्रीमती सविता यादव संस्कृत प्रवक्ता ने संघ को 5100 रूपये की राशि दान की है। इस अवसर पर हरियाण राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ रेवाड़ी की ओर से सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं को एक शॉल, पगड़ी व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित करते हुए सफल व गौरवमयी सेवानिवृत्ति की कोटि-कोटि हार्दिक बधाई व सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए सुखी एवं स्वस्थ रहने की प्रार्थना की है।जिला प्रधान विक्रम शास्त्री ने संघ का सहयोग करने पर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संरक्षक अनिल कुमार प्राचार्य सेवानिवृत्त, जिला प्रधान विक्रम शास्त्री, डॉ. रामफल संस्कृत प्रवक्ता, पूर्व प्रधान मोतीराम प्रवक्ता संस्कृत, पूर्व उपप्रधान मीना रानी संस्कृत अध्यापिका, सचिव रमेश कुमार संस्कृत प्रवक्ता, सह सचिव सुरेश कुमार संस्कृत प्रवक्ता, सक्रिय सदस्य सविता देवी संस्कृत प्रवक्ता , लाल सिंह , सरोज संस्कृत प्रवक्ता, सुमन संस्कृत प्रवक्ता आदि विशेष रूप से मौजूद थे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें