Rewari News :: रेजांगला पराक्रम यात्रा 5 जुलाई को अयोध्या धाम पहुंचेगी :: नरेश चौहान राष्ट्रपूत

रेजांगला युद्ध के महानायक मेजर शैतान सिंह भाटी परमवीर चक्र के शताब्दी जयंती वर्ष में 17 जून को उनकी जन्म स्थली जोधपुर से चलकर झुंझुनू, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, बहरोड, रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर, खरखोदा-सोनीपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर, सुल्तानपुर के रास्ते रेजांगला शहीद परिवारों को सम्मानित करते हुए 5 जुलाई को रेजांगला पराक्रम यात्रा अयोध्या धाम पहुंच रही है। रेजांगला शौर्य समिति के मार्गदर्शन में शहीद सेवा दल फाउंडेशन की यह यात्रा पूरे डेढ़ महीने 6500 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर 23 जुलाई को अहीर धाम चूशूल घाटी लेह लद्दाख पहुंचेगी। सावन माह की शिवरात्रि के दिन अहीर धाम पर अमर शहीदों की समाधि पर गंगाजल अर्पित कर 2 अगस्त को नेशनल वॉर मेमोरियल नई दिल्ली में पूरे परंपरागत सम्मान के साथ यात्रा का समापन होगा।



समिति के महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 नवंबर 1962 को रेजांगला पोस्ट को अपना सर्वोच्च बलिदान देकर बचाने वाले 110 अमर शहीदों में 24 उत्तर प्रदेश के लाल शामिल थे । 13 कुमाऊं की अहीर रेजांगला (चार्ली ) कंपनी के 124 शूरवीर जवानों ने चीन की एक पूरी ब्रिगेड का सामना करते हुए 1300 से भी अधिक चीनियों को मौत के घाट उतार कर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था । कंपनी के इन शूरवीरों में अति शूरवीर वीर 'वीर अहीर' जवानों के सभी नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ,कृष्णमुरारी ,तिलक धारी ,महादेव, श्री कृष्ण, धर्म पाल, सत्य देव, देवी सहाय, शीतला प्रसाद,सिंह, फूल, गुलाब,हरफूल, बहार के अक्षरों से सुसज्जित भारतीय शौर्य, संस्कृति, आस्था , बलिदान परंपरा की श्रेष्ठतम सैन्य मिसाल है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल का दर्शन करते हुए 6 जुलाई को यात्रा हरदोई, फर्रुखाबाद के लिए आगे बढ़ेगी । 9 जुलाई को रेजिमेंट सेंटर रानीखेत और 11 जुलाई को पवित्र सावन माह की शुरुआत हरिद्वार गंगा स्नान से करेगी । रेजांगला शहीद परिवारों के सम्मान के साथ शहीद परिवारों की एक-एक बालिका को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रेजांगला शौर्य समिति द्वारा 5/5 हजार रुपये का किसान विकास पत्र अथवा बैंक एफडी की सम्मान राशि भी प्रदान की जा रही है। 



राष्ट्रीय भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से यह यात्रा फाउंडेशन निर्देशक सावन सिंह रोहिल्ला की अगुवाई में रेजांगला युद्ध के जीवित महायोद्धा कप्तान रामचंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में लेखक श्याम लाल यादव, समाज सेवी कुंवर संजय सिंह बिष्ट, मनीष कुमार, कुमाऊँ बटालियन के पूर्व जवान-अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, सोशल मीडिया से जुड़े जुनूनियों सहित एक मिनी बस और एक इनोवा कार में निरन्तर आगे बढ़ रही है। यात्रा को मिल रहे आमजन के अपार समर्थन व सहयोग ने समाज में सामाजिक सौहार्द और राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत किया है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें