रेवाड़ी में यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने एशियन व कॉमनवैल्थ स्वर्ण पदक विजेता, ओलम्पियन पहलवान तथा जुलाना से विधायक विनेश फौगाट व उनके पति सोमवीर राठी को संतान प्राप्ति पर बधाई प्रेषित की है।
फोन पर दी बधाई में अमित स्वामी ने कहा कि माता-पिता बनना अत्यन्त सौभाग्य की बात है। साथ ही उन्होंने ईश्वर से विनेश फौगाट, उनके परिवार तथा नन्हे सदस्य के अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि विनेश फौगाट व सोमवीर राठी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है तथा उन्हें व सोमवीर राठी को माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें