Godda News: गुरुजन सम्मान समारोह आयोजित


भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में महागामा के राज रेस्टोरेंट में गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कामेश्वर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक ऋण  आलोक कुमार, मुख्य प्रबंधक मूल्यवर्धित सेवा नीरज कुमार, ऊर्जानगर शाखा के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, महागामा बाजार के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार एवं ललमटिया के शाखा प्रबंधक प्रभात रंजन उपस्थित थे। 


कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक ने झारखंड सरकार एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए समझौते के बारे में शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों से अपने वेतन खाते को सैलरी खाते में तब्दील करने की सलाह दी तथा सैलरी खाता के लाभों की जानकारी दी। साथ ही रुपे कार्ड, रिश्ते अकाउंट, विभिन्न प्रकार के बीमा योजना एवं ऋण जैसी सेवाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मुख्य रूप से सतीश झा, जितेंद्र यादव, रीतेश रंजन, निलेश कुमार, राजेंद्र पंडित, नियाज अहमद, सुनील पंडित, कुंदन कुमार शाही आदि शामिल थे।

- ग्राम समाचार, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - संपादक

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें