ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- विद्यापति सांस्कृतिक परिषद ने रविवार शाम स्थानीय विद्यापति भवन के सभागार में एक शोक सभा का आयोजन कर परिषद के दिवंगत अध्यक्ष स्व. ज्ञानेंद्र मिश्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्राथमिक विद्यालय के सेवानिवृत आदर्श शिक्षक लगभग 80 वर्षीय ज्ञानेंद्र मिश्रा का आकस्मिक निधन गुरु पूर्णिमा के दिन रांची के एक अस्पताल में हृदयाघात से हुआ। मूल रूप से सनौर के तथा वर्तमान में स्थानीय शीतला नगर वासी स्व. मिश्रा की पहचान एक आदर्श शिक्षक, मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व वाले उसूल पसंद आध्यात्मिक इंसान की थी जिनके पास
आध्यात्मिक ज्ञान का एक बड़ा भंडार था। अपने माता - पिता की खूब सेवा इन्होंने की थी और विद्यापति भवन के स्थापना - काल से ही परिषद एवं ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले इनका सामाजिक योगदान अतुलनीय था। विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के प्रति इनका समर्पण, इनकी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता निःसंदेह रही। वक्ताओं ने इनके निधन को समाज की अपूर्णनीय क्षति कहा।
सभा में उपस्थित परमानंद चौधरी, सर्वजीत झा "अंतेवासी", पवन कुमार झा, नंद किशोर झा, शिवकुमार भगत, माधव चंद्र चौधरी, राजेश झा, रवि शंकर झा, डॉ. वंशीधर मिश्र, सुनील कुमार झा, हरि शंकर मिश्र, नर्मदेश्वर झा, मृत्युंजय झा, सुरजीत झा, निश्चल कुमार झा , दिलीप झा, विनय कुमार ठाकुर, रतन कुमार झा, अंबोद कुमार ठाकुर, विनय कुमार चौधरी, स्व. मिश्र के पुत्र अनुराग मिश्र, अरविंद कुमार झा, शिशिर कुमार झा, आशुतोष झा, प्रभात कुमार झा एवं प्रभु नारायण झा ने स्व. मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण एव पुष्पांजलि के पश्चात उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकट डालते हुए अपनी वेदना एवं उनके परिवार के प्रति संवेदना को व्यक्त किया। सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। सभा का संचालन सुरजीत झा ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें