ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा के राष्ट्रीय पदकवीर पहलवान रौशन कुमार साह ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पटियाला स्थित नेता जी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से सिक्स वीक सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स कोचिंग इन रेसलिंग को सफलता पूर्वक ग्रेड 'ए ' के साथ कंप्लीट कर जहां एक और उपलब्धि अपने नाम किया वहीं गोड्डा सहित झारखंड का मान बढ़ते हुए कुश्ती के क्षेत्र में कैरियर की ओर एक और मजबूत कदम रख दिया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि रौशन की इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, लोक मंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी", जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा एवं आशुतोष झा, संयुक्त सचिव आकाश कुमार, भानु प्रताप सिंह एवं सदस्य प्रीतम कुमार झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु एवं कबड्डी के एनआईंएस कोच प्रियव्रत परमेश के अलावा कुश्ती के देवघर जिला सचिव संजीव कुमार झा व जामताड़ा जिला सचिव दीपक कुमार दुबे सहित साथी पहलवान राहुल कुमार, जीत सिंह एवं अंकित टुडू ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें