Godda News : सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गोड्डा:आज दिनांक 04/07/25 को गोड्डा कॉलेज मैदान गोड्डा में 64 वी सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता अंडर 15 बालक वर्ग के मैचों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार एवं ए डी पी ओ अनूप एम केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पथरगामा की छात्रों ने बैंड की शानदार प्रस्तुति की। प्रतियोगिता का पहला मैच एन जी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा बनाम अपग्रेडेड प्लस टू उच्च विद्यालय सुन्दरपहारी बालक के बीच खेला गया जिसमें सुन्दरपहारी की विजई रही। दूसरे मैच में संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट की टीम ने मध्य विद्यालय कर्कटडीह महगामा 4 0 को पराजित कर दिया।तीसरा मैच में यू एच नूनबट्टा गोड्डा की टीम ने यू एम एस बड़ा दौराम बोआरिजोर को दो शून्य से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच में संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट की टीम ने यूपीजी प्लस टू उच्च विद्यालय सुंदरपहाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।दूसरे सेमीफाइनल मैच में यू एच एस नूनबट्टा की टीम ने मध्य विद्यालय धनकोल ठाकुरगंगटी को पराजित कर दिया।फाइनल मैच में संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट की टीम ने दो मैदानी गोल की मदद से यू एच एस नूनबट्टा गोड्डा की टीम को पराजित कर अंडर 15 बालक वर्ग की चैंपियन बनी। तीसरा स्थान यू पी जी हाई स्कूल सुंदरपहाड़ी बालक ने प्राप्त किया। खिलाडियों को पारितोषिक वितरण जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा दिया गया उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया साथ ही चैंपियन टीम को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें